ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था। यहां 18 मिनट के अंदर दो बार धरती कांपी। पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई, जबकि दूसरी बार भूकंप की तीव्रता पांच के ऊपर मापी गई।
भूकंप (Earthquake) सुबह छह बजकर सात मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर आया। पहले झटके का केंद्र जमीन से 113 किलोमीटर और दूसरे का 150 किलोमीटर गहराई में था। इसके अलावा ताजिकिस्तान में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।
पीएम मोदी ने ली जानकारी
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताजिकिस्तान में भूंकप के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। वे ताजिकिस्तान में भूकंप के प्रभाव से संबंधित घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे हैं।
महिला प्रोफेसर पर विदेशी छात्र ने किया एसिड अटैक, मुकदमा दर्ज
सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत ताजिकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में है और भारत सरकार के संबंधित निकाय किसी भी आवश्यक सहायता के लिए निकटता से समन्वय कर रहे हैं।