Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौशेरा में LoC के पास माइन ब्लास्ट, सेना के 6 जवान घायल

Mine Blast

Mine Blast

राजौरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास माइन ब्लास्ट (Mine Blast) का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान पेट्रोल पर थे, इस दौरान एक्सीडेंटल ब्लास्ट हो गया। हादसा आज यानी 14 जनवरी को करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ। 5/3 गोरखा राइफल्स (GR) की एक टुकड़ी खंबा किले के पास गश्त कर रही थी, तभी यह हादस हुआ।

ये जवान हुए घायल

1- हवलदार एम गुरुंग (41)
2- हवलदार जे थप्पा (41)
3- हवलदार जंग बहादुर राणा (41)
4- हवलदार आर राणा (38)
5- हवलदार पी बद्र राणा (39)
6- हवलदार वी गुरुंग (38)

मेले में 30 फीट की ऊंचाई पर घूम रहे झूले की टूट गई ट्रॉली, धड़ाम से जमीन पर गिरे 5 लोग

हादसे में घायल सभी जवानों को इलाज के लिए 150 जनरल अस्पताल (GH) राजौरी ले जाया गया है। रिपोर्ट बताती है कि उनकी हालत स्थिर है, उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

Exit mobile version