Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फायरिंग करने वाले 6 गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

औरैया। शहर के लेडीज मार्केट में बीती रात्रि हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने नामजद छह लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तमंचा बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपित नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि आर्टीफिशियल ज्वैलरी बदलने को लेकर विवाद हुआ था। बाद में उन्होंने दुकानदार के ऊपर फायरिंग की थी।

रविवार शाम कोतवाली में वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम शहर के लेडीज मार्केट में आर्टीफिशियल ज्वैलरी बदलने को लेकर दुकानदार व ग्राहक में विवाद हो गया था।

विवाद होने के बाद आरोपित बृजेंद्र सिंह ने अमन चौहान पुत्र शिव सिंह निवासी ठठराई मोहाल, विजय ठाकुर पुत्र हरीमोहन सिंह चौहान निवासी बनारसीदास, तरुण मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा निवासी ब्रहमनगर, यशराज धोवी व शशांक ठाकुर को बुला लिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। उसी दौरान उन्होंने तमंचा से फायर कर दिया था, जिससे तमंचे के छर्रे किसी काम से बाजार आई कानपुर देहात के वीरपुर निवासी सलोनी(20), गुमटी मोहाल निवासी आलोक(38) व रुहाई मोहाल निवासी आदित्य विश्नोई( 30) के जा लगे।

फायरिंग होते ही देख बाजार में भगदड़ मच गई थी। आक्रोशित व्यापारियों ने बाइक सवार हमलावर दो युवकों को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। आरोपितों ने बताया कि बृजेंद्र की भतीजी ने राजीव लक्ष्यकार की दुकान से आर्टीफिशियल ज्वैलरी खरीदी थी, जिसे वापस करने आई थी।

दुकानदार ज्वैलरी वापस न किये जाने पर बृजेंद्र ने उन लोगों को बुलाया था और ज्वैलरी वापस करने को लेकर दबाव बनाया था। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल यशराज व शशांक नाबालिग है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है।

Exit mobile version