Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 6 जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज

मनोरंजन डेस्क.   यूथ के बीच इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म का क्रेज काफी बढ़ गया है. साथ ही अब हर छोटे व बड़े फिल्म और वेब सीरीज निर्देशक भी अपने काम को OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करना ज्यादा फायदेमंद समझते हैं. जिसका एक मुख्य कारण कोरोना वायरस भी है. अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म के दिवाने हैं तो हम आपके लिए ले कर आए है इस हफ्ते रिलीज होने वाली 6 जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट, तो जाइये और इनका आनंद लीजिये.

वास्तुशास्त्र के अनुसार क्याें जरूरी है घर में सूर्य की रोशनी

‘वायस ऑफ फायर’

‘वायस ऑफ फायर’ एक दिल दहलाने वाली डॉक्यूमेंट्री है जो अमेरिकी गायक और गीतकार फैरेल विलियम्स के गृहनगर समुदाय की कहानी दिखाएगी. इस समुदाय ने फैरेल विलियम्स (Pharrell Williams) जैसा गायक दिया, जो दुनिया के सबसे विविध और प्रेरणादायक गायकों में से एक हैं. इस समुदाय के लोगों की कहानी इस लिए भी दिखानी जरूरी है क्योंकि इनका प्रयास यही रहता है कि अच्छे टेलेंट को उभारा जाए यानी अनदेखी प्रतिभाओं को खोज निकालने का प्रयास रहता है. ये इसे एक मिशन की तरह देखते हैं.

मिडिल क्लास मेलोडीज

मिडल क्लास मेलोडी एक तेलुगु फिल्म है. इसमें विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा, वर्षा बोलम्मा और थारुन भासकर मुख्य भूमिका में हैं. यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो एक छोटे से गांव के मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी को दिखाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मध्यम वर्ग का व्यक्ति अपने जीवन को चलाने के साथ-साथ अपना एक आलीशान होटल को चलाने का सपना देखता है.

मिसमैच्ड

डिंपल, जिसका किरदार प्राजक्ता कोली निभा रही हैं, एक आकांक्षी ऐप डेवलपर है. वहीं ऋषि का किरदार रोहित सराफ ने निभाया है. ये एक ऐसा किरदार है जो बस अपने जीवन में कैसे भी सेटल होना चाहता है. दोनों की जोड़ी बेमेल है. आज के जमाने के दो युवाओं की ये प्रेम कहानी एक किताब के आधार पर लिखी गई है. किताब का नाम है ‘ जब डिंपल की ऋषि से मुलाकात हुई (When Dimple met Rishi)’. इसे संध्य मेनन ने लिखा है.

द पैक

डॉग लवर्स के लिए इस शुक्रवार अमेजन प्राइम वीडियो पर कुछ खास और आप इसे मिस नहीं कर सकते. यह शो दुनिया भर में मजेदार चुनौतियों के बीच कुत्तों और उनके मानव साथियों की कहानी को दिखाएगा. इस शो में 12 टीम्स की कहानियां दिखाई जाएंगी. साथ ही दिखाया जाएगा कि कुत्तों और उनके मानव साथियों में कितना अच्छा बॉन्ड है.

रात बाकी है

ये फिल्म राजस्थान की पृष्ठभूमि पर दिखाई गई है. ये दो प्रेमियों की कहानी है, जो 12 साल बाद एक दूसरे से मिलते हैं और फिर आगे क्या होता है ये तो आपको फिल्म देख कर ही पता चलेगा. फिल्म में पाओली दाम नजर आएंगी. वे पहले भी सोनी और राहुल देव के साथ ‘बुलबुल’ और ‘काली’ में लोगों का दिल जीत चुकी हैं.

 

Exit mobile version