Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

6 दिन से लापता भारतीय जवान, परिवार ने आतंकवादियों से शव को देने की अपील

6 days missing Indian soldier

6 days missing Indian soldier

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से एक भारतीय जवान पिछले छह दिनों से लापता है। जवान के अगवा होने के चार दिन बाद सेब के एक बाग में उसके कपड़े मिले। अब जवान के परिवार ने आतंकवादियों से अपील की है कि अगर वह मारा गया है तो उसके शव को सौंप दें। वहीं सुरक्षाबलों ने भी अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

विमान हादसा : IAF के पूर्व पायलट थे दीपक साठे, आखरी वक़्त तक विमान को बचाने की कोशिश की थी

अगवा सैनिक के कपड़े शुक्रवार को शोपियां के लंडूरा गांव के एक बाग में मिले थे, जिसके बाद सैनिक का पता लगाने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। हालांकि किसी भी आतंकवादी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। अपहर्ताओं ने जवान के निजी वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था।

24 साल के राइफलमैन शाकिर मंजूर दो अगस्त को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरमैन स्थित अपने घर से निकले थे। इसके बाद से वह लापता हैं। माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने उनका अपहरण किया है।

शाकिर मंजूर के पिता ने आतंकियों से गुहार लगाई है कि वह उसे जिंदा छोड़ दें। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि मेरा बेटा एक सैनिक था। मैं मुजाहिदीन से उसे माफ करने की अपील करता हूं। अगर वे उसे माफ नहीं कर सकते हैं, तो कृपया उसका शरीर हमें वापस कर दें। यह हमारा अधिकार है।

 

Exit mobile version