Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पावागढ़ पहाड़ी पर रोपवे टूटने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

6 died due to breaking of ropeway on Pavagadh hill

6 died due to breaking of ropeway on Pavagadh hill

पंचमहल| गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर एक बड़ा हादसा हो गया, यहां बने रोपवे (Ropeway) के टूटने से 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है। हादसे के बाद तुरंत मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ है?

जानकारी के मुताबिक पंजमहल जिले के पावागढ़ पहाड़ी पर इस रोपवे (Ropeway) को बनाया गया था। पहाड़ी पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इस रोपवे के जरिए कंस्ट्रक्शन का सामान पहाड़ी पर ऊपर चढ़ाया जा रहा था। रोपवे की लिफ्ट पर काफी भारी सामान लादा गया था और जिस वक्त इसे ऊपर पहाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश की जा रही थी उसी वक्त रोपवे (Ropeway) टूट गया। इस हादसे में 2 ऑपरेटर, समेत कुल 6 लोगों की मौत हुई है।

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस हादसे के बारे में कहा है कि पावागढ़ की पहाड़ी पर दो रोपवे बने हुए हैं जिनमें से एक यात्रियों को ले जाने के लिए थे और दूसरा समान पहुंचाने के लिए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सामान पहुंचाने वाला रोपवे टूटा है।

टावर नंबर 1 के पास 6 मजदूरों और सामान को ले जा रही लिफ्ट का तार टूट गया। जिसके बाद पूरी बोगी नीचे गिर पड़ी। जो 6 मजदूर लिफ्ट में सवार थे उनकी मौत हो गई है। उनके शवों को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version