Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जौनपुर में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत

Car-Truck Collision

Car-Truck Collision

जौनपुर। जिले में शनिवार देर रात एक कार और ट्रक (Car-Truck Collision) की जोरदार टक्कर हुई। इस दौरान कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी के बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज झूंसी लड़की देखने के लिए एक परिवार के नौ सदस्य सेवन सीटर कार (Car) में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान गौराबादशाहपुर थाना इलाके के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद केराकत तिराहे के पास जैसे ही कार मुड़ी तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी। यह हादसा शनिवार की रात लगभग ढाई बजे हुआ।

मृतकों में में अनीश शर्मा (35) पुत्र गजाधर शर्मा, गजाधर शर्मा (60) पुत्र लक्ष्मण शर्मा, जवाहर शर्मा (57) पुत्र राम प्रताप, गौतम शर्मा (17) पुत्र जवाहर शर्मा, सोनम (34) पत्नी बजरंग शर्म और रिंकू  (32) पत्नी पवन शर्मा शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि टक्कर (Car-Truck Collision) इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

कार और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत में नवजात की मौत, दंपती समेत चार घायल

जहां पर चिकित्सकों ने छह को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version