Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार रिपेयरिंग के दौरान केमिकल में लगी भीषण आग, 6 की मौत

fire during car repairing

6 killed in fire during car repairing

हैदराबाद। हैदराबाद में एक रेसीडेंशियल बिल्डिंग में आग (Fire) लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आग तब लगी जब एक कार की मरम्मत की जा रही थी। इस दौरान ही पास में रखे केमिकल में आग लग गई।

देखते ही देखते आग (Fire) ने इतना भीषण रूप ले लिया कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है तो वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।,

Exit mobile version