Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईरानी दूतावास के पास इजरायली हमले में 6 की मौत, जमींदोज हुई इमारत

Israeli Attack

Israeli Attack

इजरायली हमलों (Israeli Attack) में सोमवार को सीरिया की राजधानी में ईरानी दूतावास (Iranian Embassy) की एक इमारत को निशाना बनाया गया। इन हमलों में छह लोगों के मरने की खबर है। सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी SANA ने कहा, ‘इजरायली हमले (Israeli Attack)ने दमिश्क के पास माजेह में ईरानी वाणिज्य दूतावास की एक इमारत को निशाना बनाया।’

इजरायल की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 7 अक्टूबर से हमास के खिलाफ चल रहे गाजा युद्ध के बीच इजरायल ने ईरान से जुड़े आतंकवादी समूहों पर हमले तेज कर दिए हैं। हमले में दूतावास (Iranian Embassy)  के पास की एक इमारत जमींदोज हो गई। ईरानी मीडिया ने बताया कि दमिश्क में हुए हमलों ने परिसर की एक इमारत को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हालांकि राजदूत को कोई नुकसान नहीं हुआ।

छह लोगों की मौत

ईरान की नूर न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि दमिश्क में ईरान के राजदूत होसैन अकबरी और उनके परिवार को इजरायली हमले (Israeli Attack) में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ब्रिटेन स्थित समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, ‘इजरायली मिसाइलों ने दमिश्क में ईरानी दूतावास की एक इमारत को नष्ट कर दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।’

सीरिया की SANA न्यूज एजेंसी ने बताया कि ‘हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने दमिश्क के आसपास दुश्मन के हमलों का मुकाबला किया।’ यह हमला ऑब्जर्वेटरी की ओर से इजरायली हमलों की जानकारी देने के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें सीरिया में 53 लोग मारे गए थे। इसमें 38 सैनिक और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के सात सदस्य शामिल थे।

Exit mobile version