Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड-19 से अब तक 6 लाख, 61 हजार, 311 मरीज ठीक : नवनीत सहगल

navneet sehgal

navneet sehgal

यूपी में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में आए 28 हजार से अधिक नए मामले

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है।

बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 28,287 नये मामले आये हैं। जबकि अब तक 6 लाख, 61 हजार, 311 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में 2,08,523 कोरोना के एक्टिव मामले में से 1,06,843 लोग होम आइसोलेशन में, निजी चिकित्सालयों में 4,100 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं। पिछले एक दिन में कुल 2,00,751 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें 01 लाख से अधिक जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से तथा 20 हजार जांच निजी प्रयोगशाला के माध्यम से की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 3,84,67,016 सैम्पल की जांच की गयी है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, AIMS में हुए भर्ती

बताया कि, प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है। इसमें पात्र व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन आवश्यक करवाये। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान करें। अब तक 91 लाख, 25 हजार, 397 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 16 लाख, 16 हजार, 822 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल एक करोड़, सात लाख, 42 हजार, 219 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश पर लखनऊ के केजीएमयू में लगभग 4000 बेड का विस्तार किया जा रहा है। और बलरामपुर चिकित्सालय में 700 बेड के विस्तार में अब तक 300 बेड तैयार किये जा चुके हैं तथा अगले 24 घंटे में शेष 400 बेड तैयार हो जाएंगे। कई अन्य अस्पतालों को भी डेडिकेटेट कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है।

भारी मात्रा में चरस के साथ दो मादक तस्करों को पुलिस ने दबोचा

होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट के साथ एक सप्ताह की दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ और सख्ती की जायेगी। बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों का चालान काटा जायेगा। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को और अधिक सक्रिय करते हुए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से निरन्तर संवाद स्थापित कर उनका हालचाल लिया जा रहा है।

ठेला, रेहड़ी, पटरी वालों को मासिक धनराशि व भोजन वितरण की तैयारी

सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी जनपदों में 800 क्वारन्टीन सेंटर का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। बताया कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को पिछली बार की तरह इस बार भी मासिक धनराशि तथा भोजन की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले वर्ष की तरह ठेला, रेहड़ी, पटरी वालों का आंकलन कर मासिक धनराशि व भोजन वितरण की तैयारी है।ax

Exit mobile version