Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जालाेर बस हादसे में 6 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने जताया दुख PM Modi

पीएम मोदी ने जताया दुख

जालोर। राजस्थान के जालोर में बीती शनिवार रात हुए दर्दनाक बस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसमें हताहत हुए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की हैं। मोदी ट्विटर पर लिखा- राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा समेत 40 लोगों को एनआईए ने भेजा समन

बता दें कि बस के करंट की चपेट में आने से आग लग गई, जिससे इस दर्दनाक हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं, 7 अन्य मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह दुर्घटना जालोर के महेशपुरा इलाके में हुई थी। घायलों को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस कंडक्टर के गले में फंस गया तार

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई। वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर कंडक्टर के गले में अटक गया, जिससे कंडक्टर और बस में करंट दौड़ गया। कंटक्टर मौके पर ही झुलस गया। साथ ही बस में करंट दौरने से आग लग गई।

 

Exit mobile version