Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खड़े कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार कार, महाकुंभ से लौट रहे छह की मौत

Accident

Accident

आरा। बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग महाकुंभ (Maha Kumbh) स्नान करके लौट रहे थे कि इसी दौरान उनकी कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह दुर्घटना भोजपुर के जगदीशपुर इलाके में हुई है। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

आरा के जगदीशपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के सदस्य 4 समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। पटना के न्यू जक्कनपुर थाना क्षेत्र की छपरा कॉलोनी में रहने वाले 6 लोग बलेनो कार से महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। सभी लोग स्नान करके लौट रहे थे। इसी दौरान आरा के दुल्हनगंज और इसाठी के बीच कार और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में आने से कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में आ रही थी और इसी दौरान वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से भिड़ गई। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की बोनट और इंजन के परखच्चे उड़ गए हैं।

सीजफायर के बीच इजरायल में सीरियल बम ब्लास्ट, एक के एक बाद कई बसों में विस्फोट

आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी। इसलिए यह हादसा हो गया। घटना के बाद से ही ट्रक का ड्राइवर फरार है। हादसे की तेज आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने राहत बचाव का काम किया।

इसके बाद उन्होंने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो हुई है, जिसमें 4 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मरने वालों की पहचान संजय कुमार(62), करुणा देवी(55), लालबाबू सिंह (25), आशा किरण (28), प्रियम कुमारी (20) और जूही रानी (20) के तौर पर हुई है। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं।

Exit mobile version