Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Election Voting: बिहार में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, शाम 5 बजे तक 60.18 फीसदी मतदान

60.18 percent polling in Bihar till 5 pm

60.18 percent polling in Bihar till 5 pm

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के पहले चरण के लिए आज वोटिंग (Voting) हुई। पहले चरण की वोटिंग में सभी रिकॉर्ड टूट गए। शाम पांच बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया।

मधेपुरा में 65.74%, सहरसा में 62.65%, दरभंगा में 58.38%, मुजफ्फरपुर में 65.23%, गोपालगंज में 64.96%, सीवान में 57.41%, सारण में 60.90%, वैशाली में 59.45%, समस्तीपुर में 66.65%, बेगूसराय में सर्वाधिक 67.32%, खगड़िया में 60.65%, मुंगेर में 54.90%, लखीसराय में 62.76%, शेखपुरा में न्यूनतम 52.36%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, भोजपुर में 53.24% और बक्सर में 55.10% मतदान दर्ज किया गया।

सबसे अधिक बेगूसराय में और सबसे कम पटना में मतदान (Voting) हुआ।

Exit mobile version