Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशीनगर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 892 निगेटिव

कुशीनगर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव 60 new Corona positive in Kushinagar

कुशीनगर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव

कुशीनगर। कुशीनगर में सीडीओ आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी समेत 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 74 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने रविवार को बताया कि आज प्राप्त 952 सैंपल की रिपोर्ट में 892 निगेटिव और 60 पॉजिटिव मिले हैं।

इनमें कसया क्षेत्र से सात, सेवरही से दो, फाजिलनगर से तीन, नेबुआ नौरंगिया से 11, पडरौना से चार, सुकरौली से आठ, विशुनपुरा से एक, हाटा से पांच, कुबेरस्थान से पांच, तमकुहीराज से एक, रामकोला से एक, खड्डा से पांच और अन्य क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले सात मरीज हैं। इस प्रकार अब तक 37127 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है जिनमें से 2426 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

केजरीवाल बोले- दिल्ली में परीक्षण के आधार पर शुरू हो मेट्रो सेवाएं

उन्होंने बताया कि सीडीओ आवास पर तैनात सुरक्षागार्ड को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में संक्रमित 2426 में अबतक 16 मरीजों की मौत हो हुई है जबकि 1659 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 751 कोरोना एक्टिव हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 05564 240228, 9984943395 और 9044943395 पर दे सकते हैं। इसी तरह लक्ष्मीपुर के राजकीय आश्रम पद्घति विद्यालय में बने लेवल-1 हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी वीके वर्मा के मोबाइल नंबर 9450467761 तथा जिला अस्पताल के एमएमसीएच विंग में बने लेवल-2 के हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. रमाशंकर सिंह के मोबाइल नंबर 9415136154 तथा सीएमएस डॉ. बजरंगी पांडेय के मोबाइल नंबर 8005192768 और 9839755330 पर भी दे सकते हैं। इसके अलावा कोरोना की जांच ब्लॉक स्तर के सभी सीएचसी-पीएचसी पर की जा रही है। वहां से कोरोना की जांच और उसकी रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version