हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव स्थित अन्ना पशु आश्रय स्थल में बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग (Fire) लग जाने से पराली जलकर राख हो गई। वहीं ग्राम प्रधान व सचिव को घटना की जानकारी होने पर दमकल विभाग को जानकारी दी। तब उन्होंने आग पर काबू पाया।
कुरारा क्षेत्र के मिश्रीपुर ग्राम प्रधान केतकी देवी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी लवलेश कुमार ने बताया कि गांव स्थित अन्ना पशु आश्रय स्थल में पशुओ के लिये पराली की व्यवस्था की गई थी। इसमे 60 ट्राली पराली एकत्र कर रखी थी। जिसकी कीमत दो लाख रुपये थी।
दोपहर में अचानक बिजली शार्ट सर्किट से पराली में आग लग गई। जब आग जलने लगी तो आगजनी की जानकारी हुई।दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर आकार आग पर काबू पाया। गौशाला में पशुओं को चारा जलकर खाक हो गया।