Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘न्यायपालिका पर दबाव बना रहा है ‘खास ग्रुप’…’, हरीश साल्वे समेत 600 वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी

CJI Chandrachud

CJI DY Chandrachud

नई दिल्ली। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पिंकी आनंद सहित देश के 600 से अधिक वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ( CJI Chandrachud) को एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस चिट्ठी में कहा है कि एक ‘खास ग्रुप’ न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और कोर्ट के फैसलों पर असर डाल रहे हैं।

पत्र में कहा गया है कि यह समूह राजनीतिक एजेडों के साथ आधारहीन आरोप लगा रहे हैं और न्यायपालिका की छवि के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।

चिट्ठी में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे राजनीतिक चेहरों से जुड़े केसों में यह हथकंडे जाहिर तौर पर दिखते हैं। ऐसे मामलों में अदालती फैसलों को प्रभावित करने और न्यायपालिका को बदनाम करने के प्रयास सबसे अधिक स्पष्ट होते हैं।

शराब पीकर फ्लाइट उड़ा रहा था पायलट, एयर इंडिया ने कर दिया सस्पेंड

पत्र में कहा गया है कि कुछ खास समूह कथित तौर पर झूठे नैरेटिव गढ़ कर न्यायपालिका के कामकाज की गलत छवि पेश करना चाहते हैं। यह समूह इस वक्त की अदालतों की तुलना कोर्ट्स के एक कथित ‘स्वर्णिम युग’ से करते हैं, ताकि न्यायिक फैसलों को प्रभावित किया जा सके और न्यापालिका पर जनता के विश्वास को डिगाया जा सके।

 

Exit mobile version