मुंबई। महाराष्ट्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत जानकारी फैलाने के आरोप में 601 मामले दर्ज किये हैं।
विभाग की तरफ से इन मामलों के विश्लेषण से पता चला है कि इन कुल मामलों में 219 मामले आपत्तिजनक व्हाट्सएप संदेशों को प्रसारित करने के कारण दर्ज किये गए जबकि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के लिए 262 मामले और टिकटाॅक पर वीडियो साझा करने के लिए 28 मामले दर्ज किए गए हैं।
ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार हुई, मृतकों को आंकड़ा 20 हजार के करीब
इसके अलावा ट्विटर पर भी आपत्तिजनक ट्वीट करने के 19 मामले दर्ज किये गए हँ। वही इंस्टाग्राम पर गलत जानकारी डालने के पांच मामले और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, ऑडियो क्लिप्स आदि के गलत इस्तेमाल के 68 मामले दर्ज किये गए है।
विभाग के अनुसार इन सभी मामलों में अबतक 299 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनमे से 136 आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया गया है।