मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को 61 नए कोराेना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2111 हो गयी है। तो वहीं आज 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
एजीआर से संबंधित बकाया चुकाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि आज जिले में 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2111 हो गयी है। अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1402 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब एक्टिव केसों की संख्या 681 हो गयी है।