फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में रविवार को 61 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1437 हो गई । जिले की सीएमओ डाॅ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज प्राप्त 61 और कोरोना पाॅजिटिव मिले है।
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 का प्रोमो रिलीज, विडियो मेँ कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे बिग बी
उन्होंने बताया कि 1437 संक्रमित मरीजों में से अभी तक 47 की मौत हो चुकी है। जबकि 1099 ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि 51 संक्रमितों को अन्य जिले में रिफर किया गया है। जिले में अभी 240 कोरोना एक्टिव है,जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।