Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के शीर्ष 7 शहरों में घरों की बिक्री में आई 61 प्रतिशत की बड़ी गिरावट

property market

प्रॉपर्टी बाजार

नई दिल्ली| कोविड-19 महामारी से आवास क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया ने सोमवार को कहा कि महामारी की वजह से देश के शीर्ष सात शहरों में जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री 61 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 14,415 इकाई रह गई।

वर्ल्ड बैंक की अर्थव्यवस्था के 50 साल बाद हो रही सबसे धीमी दर से बढ़ोतरी

इससे पिछले साल की समान अवधि में सात शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता में 36,826 मकान बेचे गए थे। इस साल जुलाई-सितंबर में बेंगलुरु में घरों की बिक्री 1,742 इकाई, चेन्नई में 1,570 इकाई, दिल्ली-एनसीआर में 3,112 इकाई, हैदराबाद में 2,122 इकाई, कोलकाता में 390 इकाई, मुंबई में 4,135 इकाई और पुणे में 1,344 इकाई रही।

RBI ने बैंकों के लिए बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि 6 महीने बढ़ाई

कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि के लिए शहरवार आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर तुलना की जाए, तो अप्रैल-जून के मुकाबले जुलाई-सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़ी है। अप्रैल-जून के दौरान घरों की बिक्री 10,753 इकाई रही थी।

Exit mobile version