फिरोजाबाद। बैंक रुपए जमा करने जा रहे माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी को बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिन-दहाड़े लूट (Loot) लिया। बदमाश तमंचे के बल पर रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद एसपी सिटी ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित से पूछताछ की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
थाना टुंडला क्षेत्र के नगला केशो निवासी नाहर सिंह पुत्र सूबेदार प्राइवेट तौर पर महिलाओं के समूह को लोन देने का काम करते हैं। महिलाओं से आने वाली किस्त को वह शुक्रवार को टूंडला जमा करने बाइक से जा रहे थे। रुपयों से भरा थैला उन्होंने बाइक पर लटका लिया था। पीड़ित के मुताबिक अभी वह थाना टुंडला क्षेत्र के बड़ा कुआ और नगला सोना के बीच रेलवे लाइन के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया। बदमाश उनसे थैला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने लूट की जानकारी पुलिस को दी। दिन दहाड़े लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम वीपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना स्थल पर वारदात की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके थैले में किस्त के 61 हजार रुपये रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश ले गए। इस मामले में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।