Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा में कोरोना के 617 नए मामले मिले, संक्रमितों की संख्या 26164 हुई

हरियाणा में कोरोना

हरियाणा में कोरोना के 617 नए मामले मिले, संक्रमितों की संख्या 26164 हुई

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 614 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 26164 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 349 लोगों की मौत हो चुकी है और 19793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6022 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.94 प्रतिशत, रिकवरी दर 75.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं।

पाकिस्तान : कोरोना मरीजों की संख्या 2.63 लाख पार, 5500 से ज्यादा की मौत

राज्य में कोरोना मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में कोरोना के अब तक सर्वाधिक कुल क्रमश: 6604 और 6465 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा सोनीपत, रोहतक और रेवाड़ी जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

गुरूग्राम में आज कोरोना के 154, फरीदाबाद 115, पानीपत 72, सोनीपत 42, अम्बाला 40, हिसार 35, करनाल 28, झज्जर 26, कुरूक्षेत्र 22, रोहतक 19, पलवल 14, नूंह 12, पंचकूला और चरखी दादरी सात-सात, सिरसा पांच, यमुनानगर और कैथल दो-दो तथा जींद और फतेहाबाद में एक-एक मामला आया।

राज्य के भिवानी और रेवाड़ी जिलों में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 349 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 256 पुरूष और 93 महिलाएं हैं। इनमें से गुरूग्राम में 116, फरीदाबाद में 110, सोनीपत 25, रोहतक 18, पानीपत दस, अम्बाला नौ, रेवाड़ी, करनाल और पलवल में आठ-आठ, हिसार और नूंह सात-सात, भिवानी और झज्जर पांच-पांच, जींद चार, यमुनानगर तीन, फतेहाबाद दो तथा महेंद्रगढ़, कुरूक्षेत्र, सिरसा और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।

Exit mobile version