लखनऊ। टेस्टिंग के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 46 हजार 601 सैंपल्स टेस्ट किये गये जिनमें 6193 नये मामलों की पहचान हुयी।
इस दौरान लखनऊ में सबसे अधिक 924 नये मरीज सामने आये वहीं कानपुर में 382,प्रयागराज में 320,गोरखपुर में 346,वाराणसी में 203,गाजियाबाद में 156,नोएडा में 148,बरेली में 149,अलीगढ़ में 161,मुरादाबाद में 118,मेरठ में 118,सहारनपुर में 145,बाराबंकी में 111,अयोध्या में 108,मुजफ्फरनगर में 101,सीतापुर में 104,शाहजहांपुर में 99 और आगरा में 94 नये मरीजों की पहचान की गयी।
सुशांत केस में बड़ी कार्रवाई : शौविक चक्रवर्ती ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 75 फीसदी से अधिक है। अब तक 61 लाख 96 हजार 994 नमूने टेस्ट किये गये है जिनमें 59 लाख 43 हजार 819 सैंपल्स निगेटिव मिले है वहीं दो लाख 53 हजार 175 कोरोना संक्रमित पाये गये है। अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों में एक लाख 90 हजार 818 स्वस्थ हो चुके है जबकि 3762 की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 58 हजार 595 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में 5006 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके है वहीं 72 की मृत्यु हो गयी जिनमें कानपुर और लखनऊ के दस -दस मरीज शामिल हैं। कानपुर में अब तक 466 मरीजों की मौत हुयी है वहीं लखनऊ में 402 ने दम तोड़ा है। इसके अलावा वाराणसी में 176,प्रयागराज में 176,मेरठ में 147,बरेली में 122,झांसी में 109 और मुरादाबाद में 106 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुयी है।
अनोखा प्रयास : सिर्फ संस्कृत में ही, अदालत में देते हैं दलील, जानें क्या है वजह?
प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में आधे से ज्यादा यानी 30,084 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,15,194 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 85,110 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है।