नई दिल्ली। एयर इंडिया, गोएयर, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा से नवंबर में क्रमश: 6.56 लाख, 5.77 लाख, 4.21 लाख और 3.97 लाख यात्रियों ने यात्रा की। नियामक ने कहा कि स्पाइसजेट की ऑक्यूपेंसी रेट नवंबर में 77.7 फीसदी थी। डीजीसीए के अनुसार, अन्य प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो, विस्तारा, गोएयर, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया के लिए ऑक्यूपेंसी रेट 74 प्रतिशत, क्रमशः 70.8 प्रतिशत, 70.8 प्रतिशत, 69.6 प्रतिशत और 66.3 प्रतिशत रही।
ICMR डायरेक्टर बलराम भार्गव कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती
डीजीसीए ने कहा कि नवंबर में एयरएशिया इंडिया और विस्तारा इन चार हवाई अड्डों पर 95.6 प्रतिशत और 94.8 प्रतिशत प्रदर्शन के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर थे। कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर भारत और अन्य देशों में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण विमानन क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है। भारत में सभी एयरलाइंस ने खर्च में कटौती के उपाय किए हैं, जैसे कि वेतन में कटौती, बिना वेतन के छुट्टी और कर्मचारियों को निकालना शामिल है, ताकि आर्थिक संकट से बचा जा सके।
भारत पर कार्रवाई के बारे में पूछे गए सवाल पर अमेरिकी राजनयिक ने कहा
2020 के नवंबर महीने में कुल 63.54 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की, यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 51 प्रतिशत कम है। देश के विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। DGCA के अनुसार, सितंबर और अक्टूबर में क्रमशः 39.43 लाख और 52.71 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। डीजीसीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो से नवंबर में 34.23 लाख यात्रियों ने यात्रा की, यह कुल घरेलू बाजार में 53.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। स्पाइसजेट से 8.4 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जो बाजार का 13.2 प्रतिशत हिस्सा है।