नई दिल्ली। देश के 75 फीसद से ज्यादा जिलों में बेहद खराब मौसम, जैसे तूफान, बाढ़, सूखे, लू (गर्म हवाओं) और शीत लहर का खतरा मंडराता रहता है। इससे लगभग 64 करोड़ लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडराता रहता है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एन्वायरमेंट एंड वॉटर (CEEW) की नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
पीएम मोदी देश के सबसे बड़े किसान हितैषीः शिवराज सिंह चौहान
इस रिपोर्ट का मकसद भारत में चरम जलवायु से जुड़ी घटनाओं वाले हॉटस्पॉट की पहचान करना है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 63.8 करोड़ लोग उन शहरों में रहते हैं, जहां एक्सट्रीम वेदर यानी बेहद खराब मौसम बनने का खतरा रहता है। वहीं हाल के सालों में देश में एक्सट्रीम वेदर से जुड़ी घटनाओं की संख्या, तीव्रता और अनिश्चितता सभी बढ़ी है, जैसे 1970 से 2005 के बीच में देश में ऐसी 250 चरम जलवायु वाली घटनाएं हुई हैं। लेकिन इसके बाद 15 साल में ही देश में 310 ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
यूपी में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी जोरों पर : सीएम योगी
पिछले 50 साल में देश में बाढ़ आठ गुना ज्यादा आ रही है। इससे भू-स्खलन, भारी बारिश, तूफान और बादल फटने की घटनाओं में भी 20 गुना इजाफा हुआ है। रिपोर्ट बताता है कि 1970 से 2004 तक देश में हर साल औसतन तीन भयानक बाढ़ आती थी, जो अब हर साल 11 होती है। 2005 तक हर साल 19 जिलों में बाढ़ आती थी, लेकिन अब 55 जिलों में हर साल बाढ़ आती है। देश में कुल 728 जिले हैं।