पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए केस सामने आने के बाद पुडुचेरी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,806 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नए मामलों में से पुडुचेरी में 35, कराईकल में 23 और माहे में 6 नए केस दर्ज किये गये।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक श्रीरामुलु ने कहा है कि यानम में संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया और केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों की तादाद 1,844 पर स्थिर है।
CM ममता को राज्यपाल ने दिलाई विधायक पद की शपथ
केंद्र शासित प्रदेश में अभी उपचाराधीन मरीजों की तादाद 655 हैं, जिनमें से 102 लोग अस्पताल में एडमिट हैं और 553 लोग घरों में आइसोलेट किया गया है। बीते 24 घंटे में 48 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की तादाद बढ़कर 1,24,307 हो गई है।
प्रदेश में अभी तक कुल 10,36,889 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 7,02,067 लोगों को पहली डोज़ और 3,34,822 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 41 नए केस मिलने के बाद गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,812 हो गई है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की जान गई है।