बलिया। बलिया जिले में शुक्रवार को 64 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 3339 पहुंच गई है। यह जानकारी जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 64 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जौनपुर में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मिले , संख्या 3320 हुई
उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 3339 संक्रमितों में से अभी तक 2073 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जबकि 1231 एक्टिव मरीजों का इलाज जिले के एल -1 अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित 35 की मृत्यु हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके सैंपल लेने के साथ उनके आवास सेनेटाइज कराये जा रहे हैं।