Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुल्तानपुर में 64 नये काेरोना मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या 986 पहुंची

सोनभद्र में 15 स्वास्थकर्मी कोरोना पॉजिटिव 15 health workers in Sonbhadra corona positive

सोनभद्र में 15 स्वास्थकर्मी कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। फिर कोरोना पॉजिटिव के 64 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब सुलतानपुर में कुल मरीजों की संख्या 986 पहुंच गई है। मृतकों की संख्या 20 तथा 428 मरीजों का इलाज चल रहा है।

सुलतानपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि लखनऊ लैब से 07अगस्त की जांच रिपोर्ट में कुल 197 कोविड -19 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 181 निगेटिव तथा 16 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं।

गोरखपुर में 211 नए कोरोना पॉजिटिव मिले , संक्रमितों की संख्या 3194 पहुंची

इसी अनुसार 1228 कोविड-19 एन्टीजेन किट से टेस्ट किये गये है जिसमें से 48 कोविड-19 पॉजिटिव केस पॉजिटव पाये गये हैं, जिसमें 725 ग्रामीण क्षेत्र एवं 503 नगरीय क्षेत्र में जांच की गयी है। कोविड केयर सेन्टर केएन आईपीएसएस फरीदीपुर सुलतानपुर से 26 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ्य होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये जा चुके है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव मिले, जोधपुर एम्स में भर्ती

लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते सुल्तानपुर शहर पिछले करीब 15 दिनों से लगभग पूरी तरह से बंद है। बैंक भी जनता के लिए 14 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। रोजमर्रा के की चीजें भी पाना आसान नहीं है। प्रशासन की तरफ से की गई आपूर्ति व्यवस्था भी नाकाफी है।

Exit mobile version