Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 24 घंटे में मिले 642 नए कोरोना मरीज, 1231 मरीज रोगमुक्त

corona

corona

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का असर कम हुआ है। सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। यहां रिकवरी दर बेहतर होकर 98 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 642 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,231 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार को यह जानकारी टीम-09 ने कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलों में डायलिसिस यूनिट को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। डायलिसिस कराने वाले मरीजों को रक्त के लिए ब्लड बैंक की स्थापना के प्रयास को कहा। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस इकाइयों की क्षमता बढ़ोतरी की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं।

यूपी में तीन IAS अफसर व तीन CMO के हुए तबादलें, देखें पूरी लिस्ट

टीम-09 ने बताया कि 3 लाख 91 हजार 449 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राज्य में अभी तक कुल 2 करोड़ 15 लाख 65 हजार 323 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना के 12 हजार 244 सक्रिय केस हैं।

अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यहां पिछले 48 घंट से रिकवरी रेट 98 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 3.2 प्रतिशत दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 3 लाख 05 हजार 731 नागरिकों का टेस्ट हुआ है। अब तक 5 करोड़ 25 लाख 03 हजार 838 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।

गीताप्रेस पहली बार आर्ट पेपर पर छापेगी श्रीरामचरितमानस

प्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। बीते 24 घंटे में 3 लाख 91 हजार 449 लोगों को टीका-कवर मिला है। अब तक कुल 2 करोड़ 15 लाख 65 हजार 323 नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।

Exit mobile version