गाजियाबाद। शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है। इसी कड़ी में आबकारी की टीमों ने बुधवार को लोनी इलाके के आधा दर्जन गांव में छापा मारा और वहां से 65 लीटर कच्ची शराब (raw liquor) तथा 12 सौ लीटर लहन बरामद की है।
विभाग ने लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों प्रदेश शासन के आदेश पर शराब माफियाओं में तस्करी पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी के चलते बुधवार को विभाग की टीमों ने थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, भूपखेड़ी, भनेड़ा, महमूदपुर, हिंडन खादर छापा मार करवाई की गयी ।
दबिश के दौरान लगभग 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुयी और लगभग 1200 किलोग्राम लहन मिला जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।