Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी जेई की परीक्षा

SSC

एसएससी

प्रयागराज| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2019 (जेई) परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों में मंगलवार को शुरू हुई। जेई परीक्षा 30 अक्तूबर तक होगी।

जेई परीक्षा-2019 का प्रथम प्रश्न पत्र प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद और वाराणसी के परीक्षा केन्द्रों पर हुआ। बिहार राज्य में परीक्षा केन्द्र चुनने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी 11 दिसम्बर को होगी।

अंग्रेजी शिक्षकों में से 85 फीसदी अपना इंट्रोडक्शन देने में ही हुये फेल

आयोग की ओर से ये फैसला बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए लिया गया। जेई परीक्षा 2019 में 30123 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 10304 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे। उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 34.21 रहा।

66 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रयागराज में 42.63, आगरा में 30.84, अलीगढ़ में 36.85 बरेली में 33.64, गोरखपुर में 39.39, झांसी में 42.65, कानपुर में 25.26, लखनऊ में 33.96, मेरठ में 28.43, मुरादाबाद में 29.59 एवं वाराणसी में 34.58 फीसद अभ्यर्थी जेई-2019 परीक्षा में शामिल हुए।

Exit mobile version