राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का प्रकोप जारी है और शुक्रवार को इसके यहां 6608 नए मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से यहां 118 लोगों की मौत हुई है।
सरकारी डाटा के अनुसार अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 517238 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 8159 पहुंच गयी है। पिछले 10 दिन के आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर 1.54 फीसदी है।
PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन की रणनीति पर की समीक्षा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि यहां नए मामलों से ज्यादा एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। यहां 8775 लोगों ने कोरोना को मात दी और अबतक कुल 468143 मरीज इस महामारी से निजात पा चुके हैं। सरकारी डाटा के अनुसार यहां स्वस्थ दर 90.50 फीसदी है।