Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश से आ रही स्कॉर्पियो से 67 किलो गांजा बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

बांदा। जनपद में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत मंगलवार को मध्य प्रदेश की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 67 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त हमीरपुर जनपद के बताए जाते हैं।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए सघन चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान सतना मध्य प्रदेश की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई, जिसमें 6 बैग सूखा गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन 67 किलो 400 ग्राम है। मौके से गांजा की तस्करी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में नौशाद अहमद और निजामुद्दीन निवासी हुसैनिया थाना मौदहा हमीरपुर, पुष्पेंद्र यादव निवासी मकराव थाना मौदहा हमीरपुर, आसिफ निवासी अरतरा चौराहा थाना मौदहा हमीरपुर और आमिर निवासी देवी चौराहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर शामिल है।

उनके कब्जे से 67 किलो 400 ग्राम गांजा, चार मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयोग की जाने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई। उन्हें गिरफ्तार करने में कालिंजर थाना इंचार्ज सफरुद्दीन, कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार, हिमांशु कुमार व संजीव कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version