हरियाणा के पलवल जिले के हथीन क्षेत्र में प्रेम विवाह का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय लड़की से निकाह किया है। दोनों ने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट पहुंचकर खुद के पति-पत्नी होने की बात कहकर अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। हैरत की बात है कि 67 वर्षीय बुजुर्ग के सात बच्चे हैं और सभी शादीशुदा हैं। जबकि लड़की भी पहले से शादीशुदा है।
पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पलवल जिला पुलिस कप्तान (एसपी) दीपक गहलावत को आदेश जारी किया है कि वो एक टीम का गठन करें जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हों। अदालत ने पुलिस को यह आदेश दिया है कि वो लड़की की सुरक्षा करे और बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में पूरी जांच पड़ताल करे।
पुलिस उपअधीक्षक (डीएसपी) रतनदीप बाली ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि हथीन के गांव हुंचपुरी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने नूंह जिले के एक गांव की 19 वर्षीय लड़की से शादी की है। जोड़े ने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि हमें लड़की के परिजनों से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि हमें हाइकोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ है कि मामले की जांच की जाए और दोनों को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही यह भी पता लगाया जाए कि किन परिस्थितियों में यह शादी हुई है।
सांसद रीता बहुगुणा का घर जलाने के आरोपी को स्वतंत्र देव ने दिलाई BJP की सदस्यता
लव मैरिज करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की दोनों पहले से शादीशुदा
बाली ने बताया कि प्रेम विवाह करने वाले बुजुर्ग और लड़की दोनों पहले से शादीशुदा हैं। बुजुर्ग व्यक्ति को सात बच्चे हैं जो सभी शादीशुदा हैं। उसकी पत्नी की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। वहीं, विवाह करने वाली लड़की भी पहले से शादीशुदा है और उसे कोई बच्चा नहीं है। डीएसपी ने बताया कि लड़की के परिजनों का गांव में जमीनी विवाद था और प्रेम विवाह करने वाला बुजुर्ग व्यक्ति इनकी मदद करने जाता था। इस दौरान इन दोनों (बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की) के बीच संपर्क हुआ।
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा इस बाबत आदेश जारी हुए हैं। पुलिस द्वारा उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है जिसका जबाब तय समय पर अदालत में दाखिल करा दिया जाएगा।