नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मंगलवार को सभी पुराने रिकॉर्ड्स टूट गए हैं। राजधानी दिल्ली में पहली बार 24 घंटे के भीतर 6725 नए मामले सामने आए हैं।
6,725 new #COVID cases, 3,610 recoveries, and 48 deaths recorded in Delhi today.
Total cases now at 4,03,096 including 3,60,069 recoveries, 36,375 active case and 6,652 deaths: Delhi Govt pic.twitter.com/qgyj7C3pi1
— ANI (@ANI) November 3, 2020
बाराबंकी में भीषण हादसा : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, चार की मौत
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 6,725 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,03,096 हो गई है। इसमें से 3,60,069 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 36,375 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राजधानी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गई है।