प्रयागराज| कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2019 की टियर-3 परीक्षा प्रयागराज में 42 एवं वाराणसी में 30 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। आयोग की ओर से परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये थे। टियर-2 की परीक्षा बीती 15 से 18 नवम्बर तक हुई थी।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नासिक में चार जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल : भुजबल
टियर 2 में शामिल सभी परीक्षार्थियों को टियर-3 की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। परीक्षा के लिए 31112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। टियर-3 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 65.21 प्रतिशत रही। परीक्षा सुबह 10 से 11 की शिफ्ट में हुई।
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों एवं वाराणसी में बिहार के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। प्रयागराज में हुई परीक्षा में प्रदेश के 17234 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।