वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में शनिवार को 69 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,666 हो गई।
नहीं रहे मुलायम सिंह यादव के लगोंटिया दोस्त, टूट गई कृष्ण सुदामा की जोड़ी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 69 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां उनकी संख्या बढ़कर 15,666 हो गई। इनमें से 14,331 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 1,084 का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जानलेवा महामारी ने अब तक 251 लोगों की जानें ली हैं।