उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना का करीब 69 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरूवार को बताया कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। परियोजना का अब तक लगभग 69 प्रतिशत भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है। एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले यमुना और बेतवा नदी पर पुलों का तीव्र गति से निर्माण चल रहा है।
श्री अवस्थी ने निर्देश दिए कि आरओबी तथा आरई पैनल निर्माण के काम में तेजी लाने के साथ स्ट्रक्चर्स से संबंधित काम में शीघ्रता लाई जाए, उन्होंने टोल प्लाजा व टॉयलेट ब्लॉक्स के निर्माण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश देते हुए यह भी कहा कि शेष बचे मिट्टी का कार्य तेजी से खत्म किया जाए। श्री अवस्थी ने परियोजना के अन्तर्गत पड़ने वाले शेष बचे यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यो को भी शीघ्रता से किए जाने के लिये निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि यूपीडा द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे में अब तक क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग का कार्य 99.85 प्रतिशत और मिट्टी का कार्य 93.71 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। कुल 818 में से 687 स्ट्रक्चर्स यानि आधे से अधिक का कार्य भी पूरा किया जा चुका है।
यूपी में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे पात्रो तक पहुंच रहा : टंडन
परियोजना की वर्तमान प्रगति में 93.01 प्रतिशत सबग्रेड स्तर तक का कार्य, 91.70 प्रतिशत जीएसबी स्तर का कार्य, 86 प्रतिशत डब्लूएमएम का कार्य पूर्ण हो गया है। दीर्घ सेतुओं के निर्माण के लिये कुल 1465 पाइल में से 1465 पाइल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। परियोजना के सभी 14 दीर्घ सेतुओं एवं 04 रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है, इसके साथ ही निर्माणाधीन 19 सीओएस समेत फ्लाई ओवर्स का कार्य भी प्रगति पर है।
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लंबाई 296.07 किमी है। उल्लेखनीय है कि रिकॉर्ड समय में अब तक कुल 213.03 किमी0 लंबाई में बिटुमिनस स्तर का कार्य पूरा किया जा चुका है, यानि कि इतनी सड़क पूर्णतः बनकर तैयार हो चुकी है।