Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का 23 नवम्बर को बंद का ऐलान

69 thousand teacher recruitment

69 thousand teacher recruitment

लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने 23 नवम्बर को बंद का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर लखनऊ बंद करायेंगे।

लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने छह बार विधानसभा घेरने का प्रयास किया। दो बार भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और कई बार पुलिस की लाठी खाने के बाद ईको गार्डन भेजे गये। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में आरक्षण की बात भी उठी और भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर रावण ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन भी किया।

बीते दिनों भारी संख्या में प्रदर्शन करने वाले शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की संख्या में कमी आयी है। प्रदर्शन के 121 दिन पूरे होने पर अब अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से आंदोलन करने की योजना बनायी है। इसमें लखनऊ में छोटे बड़े चौराहों पर एकत्रित होकर अभ्यर्थी बंद को सफल बनायेंगे।

मासूमों की हत्या कर पीता था ‘खून’, भीड़ ने पीट-पीटकर की ‘खूनी पिशाच’ की हत्या

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार से अपनी मांग को दोहराते हुए प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने, शिक्षक भर्ती कराने, आरक्षण पर स्पष्ट मत प्रस्तुत करने की मांगों को रखा गया है। सरकार उनकी मांगों को माने और अपना निर्णय साफ करे।

Exit mobile version