Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से डोली इस देश की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake

Earthquake

अमेरिकी राज्य अलास्का में गुरुवार तड़के सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 रही। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई। हालांकि इसे कुछ ही घंटों के बाद वापस ले लिया गया। इस भूकंप का केंद्र अलास्का के पॉपोफ आइलैंड पर सैंड पॉइंट के पास था, जिसका केंद्र जमीन से 36 किलोमीटर नीचे था।

अलास्का भूकंप (Earthquake) के लिहाज से सबसे सक्रिय राज्य है। यह घटना प्रशांत प्लेट और उत्तरी अमेरिका प्लेट के टकराव के कारण हुई। सुनामी का खतरा टल गया है, पर भूकंप से हुई क्षति की जानकारी अभी नहीं आई है। इससे पहले 16 जुलाई को भी अलास्का में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

भूकंप (Earthquake) के बाद, Alaska Earthquake Center ने तटीय अलास्का के कुछ इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी। हालांकि, लगभग एक घंटे बाद, खतरा कम होने पर चेतावनी को केवल रद्द कर दिया गया। बाद में, मौसम एजेंसी ने सभी सुनामी चेतावनियां, सलाह, निगरानी या खतरे रद्द कर दिए।

वीडियो में दिखे भूकंप (Earthquake) के झटके

अलास्का अर्थक्यूक सेंटर की तरफ से भूकंप के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया। इस वीडियो के साथ लिखा कि हमें भूकंप का यह वीडियो सैंड पॉइंट के एक निवासी ने भेजा। यह भूकंप के केंद्र से लगभग 50 मील दूर है। हम उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने अपने अनुभव हमारे साथ शेयर किए हैं। इससे दूसरों को समझने में मदद मिलती है कि भूकंप कैसा होता है और वे बेहतर तैयारी कर सकते हैं। जिस वीडियो को सेंटर की तरफ से पोस्ट किया गया वह महज 6 सेकंड का है। हालांकि इसमें भूकंप के कारण पार्किंग में खड़ी कारों को साफ तौर पर हिलते हुए देखा जा सकता है।

अलास्का में जैसे ही भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से बचने के लिए लोग सड़कों पर जमा हो गए।

Exit mobile version