Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7.4 के भूकंप से डोल गई यहां की धरती, सुनामी के अलर्ट से हड़कंप

Earthquake

Earthquake

दक्षिण अमेरिका एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के सामने कांप उठा जब शुक्रवार को चिली और आर्जेंटीना के सुदूर दक्षिणी इलाके में तेज़ भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई और इसका केंद्र आर्जेंटीना के उशुआइया शहर से 219 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित ड्रेक पैसेज में था। इस भूकंप के बाद लगातार झटके महसूस किए गए और सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई।

चिली और आर्जेंटीना के तटीय इलाकों में अधिकारियों ने तुरंत हाई अलर्ट घोषित किया। खासतौर पर चिली के मगल्लानेस क्षेत्र के लिए राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने समुद्री तट खाली करने के आदेश दिए। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘हम मगल्लानेस क्षेत्र के पूरे समुद्री तट से लोगों को हटाने की अपील करते हैं। इस समय हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सतर्क रहें और अधिकारियों की बात मानें।’

भूकंप (Earthquake) की गहराई केवल 10 किलोमीटर थी, जो इसे सतह के काफी करीब बनाती है, और यही वजह है कि इसके प्रभाव बेहद तेज़ और व्यापक महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कई स्थानों पर लोगों को 30 मीटर से ऊंचे इलाकों की ओर जाने का निर्देश दिया गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बाजारों, सड़कों, और तटीय इलाकों में भय का माहौल फैल गया।

ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के छात्र को भगा ले गई, बोलीं- स्टूडेंट के बच्चे की वह मां बनने वाली

सबसे प्रभावित इलाकों में से एक चिली का पोर्टो विलियम्स रहा, जहां से अब तक 1,100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। बचाव एजेंसियां और राहत दल सक्रिय हो चुके हैं। चिली की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रणाली (COGRID) पूरी क्षमता से काम कर रही है। राष्ट्रपति बोरिक ने कहा कि राज्य के सभी संसाधन लोगों की मदद के लिए तैनात हैं।

Exit mobile version