Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake

Earthquake

मास्को: रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गयी।

रूसी विज्ञान अकादमी के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की कामचटका शाखा के अनुसार भूकंप के झटके ग्रीन मिड टाइम के मुताबिक 18:58 बजे महसूस किये गये। इसका केंद्र क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 149 किलोमीटर दूर, 39 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि प्रायद्वीप के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है और निवासियों को सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद अधिकारियों ने सामाजिक सुविधाओं और आवासीय भवनों का तत्काल निरीक्षण शुरू कर दिया है।

गवर्नर सोलोदोव ने बताया कि सभी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। इस क्षेत्र में आज आए भूकंप समेत चार बड़े भूकंप 7.0 या उससे अधिक तीव्रता के दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 1.5 मीटर तक की ऊंची लहरें उठने की संभावना जतायी गयी है।

स्थानीय भूभौतिकीय सेवा के आंकड़ों के अनुसार भूकंप के कई झटके दर्ज महसूस किये गये, जिनमें पांच से अधिक तीव्रता के कम से कम 10 झटके महसूस किये गये।

Exit mobile version