Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों समेत 7 की मौत

Firing

Firing

अमेरिका (America) में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को ऐसी ही एक घटना में 3 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। ताबड़तोड़ फायरिंग (Shooting) की यह घटना अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैशविले में एक क्रिश्चियन स्कूल के अंदर हुई है।

घटना को अंजाम एक लड़की ने दिया है। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद बच्चों की डेड बॉडी को स्थानीय वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल भेजा गया।

हॉस्पिटल के प्रवक्ता जॉन हाउजर ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा 4 और लोग मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिस स्कूल में फायरिंग (Shooting) की घटना हुई है, उसमें कुल 200 बच्चे पढ़ते हैं।

पुलिस के मुताबिक हमलावर लड़की ने साइड के दरवाजे से बिल्डिंग में प्रवेश किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल की दूसरी मंजिल में पहुंच गई थी। यहां पर ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारी गई।

Exit mobile version