Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एंबुलेंस और कैंटर में भीषण टक्कर में 7 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Collision between ambulance and canter

Collision between ambulance and canter

बरेली। जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एम्बुलेंस और कैंटर के बीच हुई भीषण टक्कर (collision) में 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है। बरेली में हुए इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने भी शोक प्रकट किया है। सीएम योगी ने इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है और घायलों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग दिल्ली से अपने रिश्तेदार का इलाज करवाकर लौट रहे थे, तभी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पास दिल्ली हाईवे पर यह हादसा हो गया।

नेपाल प्लेन क्रैश के सभी 22 शव बरामद, मृतकों में 4 भारतीय भी शामिल

जानकारी के अनुसार एंबुलेंस के ड्राइवर झपकी आ गई और इस कारण तेज़ रफ्तार एंबुलेंस डिवाइडर पार कर दूसरी ओर से आ रही कैंटर से जा टकराई (collision) । यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस में बैठे इन 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version