मुंबई। ठाणे शहर के बाल्कुम इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने (Lift Collapse) से सात मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया है और उसका इलाज ठाणे सिविल अस्पताल में हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ठाणे नगर निगम की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य कर रही है। इस घटना से ठाणे जिले में सनसनी फैल गई है।
ठाणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने मीडिया को बताया कि बाल्कुम इलाके में निर्माणाधीन 40 मंजिला रुनवाल ऐरीन बिल्डिंग में रविवार को वॉटरप्रुफिंग का काम हो रहा था। शाम को आज का काम खत्म कर 8 मजदूर लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट में अचानक खराब आ गई और लिफ्ट नीचे गिर (Lift Collapse) गई।
इस घटना में मौके पर ही पाच मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि दो मजदूरों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। घटना स्थल पर ठाणे नगर निगम की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में घायल मजदूर की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है।