जम्मू। इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को ढेर कर दिया है। इन घुसपैठियों में पाकिस्तान के कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के आतंकी भी शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को नियंत्रण रेखा (LoC) पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले को नाकाम कर दिया। इस दौरान 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। इन घुसपैठियों में 2 से 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल थे। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से भारत के जवानों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे। बॉर्डर एक्शन टीम LoC पर छिपकर हमला करने के लिए ट्रेंड है। पाकिस्तान की ये एजेंसी पहले भी बॉर्डर पर इंडियन जवानों पर हमला कर चुकी है। इसी अनुभव का फायदा लगाकर ये टीम एक बार फिर से भारत के जवानों को टारगेट करना चाहती थी।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बार फिर टल गया बड़ा हादसा
सूत्रों ने बताया कि LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखते ही भारतीय जवानों ने ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में दहशत संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल