Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बरंडी नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की डूबकर मौत

Boat Sank

Boat Sank

कटिहार। जिले के बरारी प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बारीनगर पंचायत से गुजरने वाली बरंडी नदी में नाव पलटने (Boat Capsize) से सात लोगों की डूब कर मौत हो गई। सभी मृतक नदी के दूसरी तरफ धान की फसल काट कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान भार अधिक होने की वजह से नाव बीच नदी में पलट गई।

घटना से मर्माहत नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि उपलब्ध करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है।

मृतकों की पहचान शकिन आलम (06 वर्ष) पिता इफ्तेखार आलम, कुंती देवी (42 वर्ष) पति महेश पासवान, रूबी कुमारी (19 वर्ष) पिता दिनेश पासवान, बबिता कुमारी (19 वर्ष) पिता जगदीश पासवान, दुखन पासवान (51वर्ष) पिता रामोतार पासवान, रुचि कुमारी (16 वर्ष) पिता दुखन पासवान तथा विकास कुमार (14 वर्ष) पिता महेश पासवान शामिल हैं। सभी मृतक पश्चिम बारीनगर पंचायत के कादर टोला निवासी हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधि अरविंद कुमार ने बताया कि नाव पर नौ लोग सवार थे। जिसमें दो युवक किसी तरह जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

32 एकड़ जमीन के मालिक हैं इस गांव के बंदर, मिलता है खास सम्मान

अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार को सभी मजदूर धान काटने के लिए बरंडी नदी के उस पार लक्ष्मीपुर बहियार गये थे। करीब तीन बजे काटी गई फसल को नाव पर लादकर नौ मजदूर मरघिया अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच नाव पर क्षमता से अधिक भार के कारण बरंडी नदी की बीच धारा में नाव डूब (Boat Capsizes) गई।

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन मंडल, सीआई मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष विधानचन्द्र ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शव को नदी से निकलया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version