Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू के कठुआ में अचानक बाढ़ आने से फंसे 7 लोग, भारतीय वायुसेना ने किया रेस्क्यू

flash floods in Jammu's Kathua

भारतीय वायुसेना ने किया रेस्क्यू

यह मामला जम्मू के कठुआ जिले की नदी का है। बुधवार से हो रही बारिश के चलते जम्मू की सभी नदियों की तरह ही उज्ज नदी भी उफान पर थी। बुधवार शाम उज्ज नदी में आई बाढ़ के कारण एक ही परिवार के सात लोग इस नदी के एक टापू पर फंस गए।

Pitru Paksha 2020: जानें पितृ पक्ष की यह पौराणिक कथा

इन लोगों के फंसे होने की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत प्रशासन को दी और प्रशासन ने भारतीय वायु सेना से मदद मांगी। सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने जम्मू से उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए कोई जगह नहीं मिली, जिसके चलते हेलीकॉप्टर को फंसे लोगों से कुछ दूरी पर लैंड कराया गया।

इसके बाद भारतीय वायुसेना के दो गरुड़ कमांडो टापू पर पहुंचकर इस बाढ़ की चपेट में आए लोगों को निकाला। भारतीय वायु सेना ने इस बाढ़ में फंसे 7 लोगों को बचाया जिनमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा हिंदुत्व की विचारधारा से बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा

जम्मू में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जम्मू, कठुआ, साम्बा, राजौरी, पूंछ और उधमपुर में बह रही सभी नदियां उफान पर है और इनका जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जम्मू में तवी और चिनाब नदिया उफान पर है और यह खतरे के निशान के आस पास बह रही हैं, तो वहीं हाल ही में उज्ज नदी में बुधवार को आयी अचानक बाढ़ में फंसे एक ही परिवार के लोगो को पुलिस ने बचाया।

Exit mobile version