Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल में लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू करवाने के मामले में 7 पुलिस अधिकारी निलंबित

Lawrence Bishnoi Gang

Lawrence Bishnoi Gang

नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के जेल में रहते हुए दिए टीवी इंटरव्यू को लेकर बड़ा ऐक्शन लिया है। इस मामले में डीएसपी गुरशेर संधू और सैमर वनीत समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर कर दिया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) की ओर से यह ऐक्शन लिया गया। 7 अधिकारियों और कर्मचारियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा। इसके बाद निलंबन का आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी किए गए।

एसआईटी ने जांच के बाद राजस्थान पुलिस को सबूत सौंप दिए हैं। इसमें बताया गया कि जयपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के इंटरव्यू का दावा किया गया। इसके पीछे जेल अधिकारियों की मिलीभगत की बात कही गई। इस आधार पर जयपुर में केस दर्ज हुआ था। मगर, बाद में जांच से सामने आया कि लॉरेंस का इंटरव्यू तो पंजाब की जेल में रहते हुआ था। इसे देखते हुए अब पंजाब सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

जिनको किया सस्पेंड, उनके नाम और पद इस प्रकार हैं-

1. डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन)

2. डीएसपी समर वनीत

3. सब इंस्पेक्टर रीना (सीआइश खरड़ में तैनात)

4. सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात)

कुलगाम में सेना का वाहन पलटने से जवान की मौत, 8 जवान घायल

5. सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (जीटीएफ)

6. एएसआई मुखत्यार सिंह

7. हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश

Exit mobile version