Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलूचिस्तान में 7 पंजाबी मजदूरों की गोली मारकर हत्या

7 Punjabi labourers shot dead in Balochistan

7 Punjabi labourers shot dead in Balochistan

बलूचिस्तान। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार को कम से कम सात पंजाबी मजदूरों की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने बताया कि ये मजदूर पंजगुर शहर के खुदा-ए-अबादन इलाके में एक घर के निर्माण के लिए काम पर रखे गए थे। पीड़ित पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले के रहने वाले थे और हमले के समय वे दिन भर की मेहनत के बाद एक कमरे में सो रहे थे।

स्वचालित हथियारों से लैस हमलावर परिसर में घुसे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस महानिरीक्षक मोअज्जम जाह अंसारी ने डॉन को बताया, “सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।”

पीड़ितों की पहचान साजिद, शफीक, फैयाज, इफ्तिखार, सलमान, खालिद और अल्लाह वसिया के रूप में हुई है। किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन पंजगुर के एसएसपी फाजिल शाह बुखारी ने कहा कि “यह एक आतंकवादी हमला है” और कहा कि जांच शुरू कर दी गई है।

पीएम ने जताया दुख

प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने हत्याओं की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस घटना के बाद बलूचिस्तान के सीएम मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर काफी दुख जताया। सीएम ने साथ ही इस घटना पर आक्रोश जताया।

गुरमीत राम रहीम ने फिर की पैरोल की डिमांड, EC बोला- ऐसी क्या इमरजेंसी

सीएम मीर सरफराज बुगती ने कहा, इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है और हमारे समाज में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे की अपराधी को इस गुनाह की सजा दी जाए और मजदूरों के परिवार को इंसाफ मिले।

Exit mobile version